रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—
करोना के चलते बीते दो वर्षों में विद्यार्थियों की खेलकूद गतिविधियां नहीं हो पाई थी। इस से विद्यार्थी खेलकूद प्रतियोगिता से वंचित हो गए थे। लेकिन हालात सामान्य होते ही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया है। जिला क्रीड़ा स्कूली संघ शिमला के उपाध्यक्ष एवं रामपुर खंड संयोजक रतन चंद गुप्ता ने बताया कि रामपुर खंड की 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्र एवम छात्रा वर्ग खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाने हेतु विभिन्न स्थलों का चयन किया है। वर्ष 2022- 23 में रामपुर ब्लाक की 19 वर्ष से कम आयु वर्ग छात्र एवं छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन संबंधी बैठक का आयोजन 29 अप्रैल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार -गौरा में ठीक होगी । उन्होंने बताया कि सभी स्कूलों को सूचना जारी कर दी गई हैं। प्राइवेट स्कूलों को भी सूचित किया जाएंगे। रामपुर खंड में लगभग 50 स्कूल है जो इसके अंतर्गत आते हैं।