रामपुर, न्यूज व्यूज पोस्ट –
वेटरनरी पॉलीक्लिनिक रामपुर में आज पशु रोगी कल्याण समिति (PRKS) की पहली बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम रामपुर श्री हर्ष अमरेंद्र सिंह ने की, जबकि हिमाचल प्रदेश 7वीं वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं रामपुर के विधायक श्री नंद लाल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
बैठक में पशुओं के उपचार से जुड़ी अहम सेवाओं और संसाधनों को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए।
क्या हुआ खास?
- CBC समेत कई ब्लड टेस्ट की नई दरें तय की गईं।
- लघु व मुख्य शल्य क्रियाओं के शुल्क निर्धारित किए गए।
- ऑपरेशन थिएटर के लिए OT लैम्प, स्ट्रेचर, CCTV, कुर्सियां और अन्य ज़रूरी उपकरणों की खरीद को मंज़ूरी मिली।
- विधायक नंद लाल ने कृत्रिम गर्भाधान में आ रही समस्याओं को लेकर विशेष जागरूकता शिविर चलाने के निर्देश दिए।
- घायल व आवारा गऊओं के इलाज और सड़कों पर दुर्घटनाओं से बचाव के लिए हाईकोर्ट के निर्देशों को प्रभावी रूप से लागू करने पर भी चर्चा हुई।
इसके अलावा, कुमारसैन को अलग ब्लॉक बनाने का सुझाव देते हुए मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा को और सशक्त करने की बात कही गई।
बैठक के अंत में एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए इसे समिति की एक सफल शुरुआत बताया।