हिसार 14 अप्रैल 2025 | न्यूज व्यूज पोस्ट,
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा के हिसार में हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को नमन करते हुए जनसभा को संबोधित किया।
उन्होंने कहा:
“मैं कहूंगा बाबासाहेब आंबेडकर, आप सब दो बार बोलिए – अमर रहे! अमर रहे!”
इसके बाद प्रधानमंत्री ने उपस्थित जनसमूह के साथ बार-बार “बाबासाहेब आंबेडकर अमर रहे!” के नारों का उद्घोष किया।
कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री श्री मुरलीधर मोहोळ, राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक और बड़ी संख्या में आम जनता उपस्थित रही।
प्रधानमंत्री ने हरियाणा की संस्कृति को सराहते हुए कहा:
“म्हारे हरयाणे के धाकड़ लोगां ने राम राम!
ठाडे जवान, ठाडे खिलाड़ी और ठाडा भाईचारा, यो सै हरयाणे की पहचान!”
उन्होंने हिसार से जुड़ी अपनी पुरानी स्मृतियों को साझा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के संगठन निर्माण में इस क्षेत्र के योगदान की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन विशेष रूप से देश के दलित, पीड़ित, वंचित और शोषित समुदायों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस नए टर्मिनल के निर्माण से क्षेत्रीय संपर्क बढ़ेगा और हिसार समेत पूरे हरियाणा के विकास को नई गति मिलेगी।