सोलन। न्यूज व्यूज पोस्ट/
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के धर्मपुर में मंगलवार सुबह एक ईनोवा गाडी ने 8 के मजदूरों को बेरहमी से कुचल डाला । इनमें से 5 मजदूरों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 3 घायलो की हालत नाजुक है जिनमें से दो लोगों को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद धर्मपुर की एंबुलेंस मौके पर पहुंची व तुरंत घायलों को 108 की ईएमटी संगीता ने प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल पहुंचाया । पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दुर्घना को अंजाम देने वाली ईनोवा गाडी नम्बर एच पी 02 ए 15 40 के चालक की पहचान राजेष सपुत्र प्रेम खरोली पोस्ट आॅफीस गडखल तहसील कसौली के रूप में हुई है। अतिक्ति पुलिस अधीक्षक अषोक कुमार राणा ने मामले की पुश्टी की है।