Site icon Hindi &English Breaking News

धर्मपुर में सड़क हादसा इनोवा ने कुचले 8 मजदूर पांच ने मौके पर तोडा दम

सोलन। न्यूज व्यूज पोस्ट/

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के धर्मपुर में मंगलवार सुबह एक ईनोवा गाडी ने 8 के मजदूरों को बेरहमी से कुचल डाला । इनमें से 5 मजदूरों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 3 घायलो की हालत नाजुक है जिनमें से दो लोगों को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद धर्मपुर की एंबुलेंस मौके पर पहुंची व तुरंत घायलों को 108 की ईएमटी संगीता ने प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल पहुंचाया । पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दुर्घना को अंजाम देने वाली ईनोवा गाडी नम्बर एच पी 02 ए 15 40 के चालक की पहचान राजेष सपुत्र प्रेम खरोली पोस्ट आॅफीस गडखल तहसील कसौली के रूप में हुई है। अतिक्ति पुलिस अधीक्षक अषोक कुमार राणा ने मामले की पुश्टी की है।

Exit mobile version