रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।
एम जी एम एस सी खनेरी हॉस्पिटल मे जी एन एम की छात्राओं के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्सिस सप्ताह मनाया गया। इस वर्ष की थीम ” हमारी नर्सिस, हमारा भविष्य, देखभाल की अर्थिक शक्ति ” है । सर्वप्रथम डॉक्टर पदम शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर के इसका शुभारम्भ किया गया ।इस मौके पर डॉक्टर पदम शर्मा , पी एन ओ मधु गौतम , मैट्रन यमुना नेगी , गीता कौशल , सिस्टर ट्यूटर मुन्नी नेगी ,ज्योति शर्मा, दीपिका वर्मा और वॉर्ड सिस्टर जमुना ठाकुर ,अंजना ठाकुर के साथ अन्य हॉस्पिटल स्टॉफ मोजूद रहा । इसमे रितिका नेगी और स्मृति ने लोगोें को मॉडल की मदद से बताया की नर्स कहाँ -कहाँ किस तरह लोगोें की देखभाल करती है और उन्हें किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है । यह सप्ताह 12 मई से 18 मई तक मनाया जायेगा ।