Site icon Hindi &English Breaking News

खनेरी हॉस्पिटल मे अंतर्राष्ट्रीय नर्सिस सप्ताह


रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।

एम जी एम एस सी खनेरी हॉस्पिटल मे जी एन एम की छात्राओं के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्सिस सप्ताह मनाया गया।  इस वर्ष की थीम ” हमारी नर्सिस, हमारा भविष्य, देखभाल की अर्थिक शक्ति ” है । सर्वप्रथम डॉक्टर पदम शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर के इसका शुभारम्भ किया गया ।इस मौके पर डॉक्टर पदम शर्मा , पी एन ओ मधु गौतम , मैट्रन यमुना नेगी , गीता कौशल , सिस्टर ट्यूटर मुन्नी नेगी ,ज्योति शर्मा, दीपिका वर्मा और वॉर्ड सिस्टर जमुना ठाकुर ,अंजना ठाकुर के साथ अन्य हॉस्पिटल स्टॉफ मोजूद रहा । इसमे रितिका नेगी और स्मृति ने लोगोें को मॉडल की मदद से बताया की नर्स कहाँ -कहाँ किस तरह लोगोें की देखभाल करती है और उन्हें किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है । यह सप्ताह 12 मई से 18 मई तक मनाया जायेगा ।

Exit mobile version