कुल्लू । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िला के मणिकर्ण घाटी के चोज में बादल फटने की सूचना है। इस हादसे में जान माल के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू में रात से हो रही तेज बारिश से नदी नाले उफान पर है। ऐसे में सुबह के समय चोज नाले में बादल फट गया। बताया जा रहा है बादल फटने के कारण नाले के साथ लगते घरों को भी खासा नुकसान हुआ है। गांव की ओर जाने वाला एकमात्र पुल भी इसकी चपेट में आ गया है। जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।