रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—-
मंच की टीम। 1. विष्णु शर्मा
बुशैहर रियासत जागृत मंच शिमला फेसबुक ग्रुप टीम ने लवाणा सदाना अग्निपीड़ितों की आर्थिक मदद के लिए पहल की , जो लोगो कद लिए भी प्रेरणादायी साबित हो सकता है। मंच ने योगी पैलॉस नेगी के सुझाव पर एक अभियान शुरू किया और अल्प समय मे ही जिसमें सभी टीम मेंबर्स ने लबाना सधाना मैं हुए अग्निकांड मैं पीड़ित परिवारों के लिए अपना-अपना योगदान दे कर कुछ फण्ड एकत्रित किया साथ ही करीब 25 हजार की धनराशि जुटा कर प्रभावितों को वितरित करने के लिए आज एसडीएम रामपुर के सपुर्द किया। बुशैहर रियासत जागृत मंच की टीम ने फेसबुक के माध्यम से पहले ग्रुप सदस्यों को जागरूक कर अभियान के बारे में बताया। मंच के सदस्यों ने बताया इस अभियान को सफल बनाने और उन का मनोबल बढ़ाने में लोगों का सहयोग भी भरपूर मिला। इस तरह सभी के सहयोग से मुहिम की शुरुवात हुई और ये अभियान कामयाब भी हुआ । जिसमें टीम ने सामूहिक प्रयास से एक हफ़्ते भर में 24600/- की राशि एकत्रित की। बुशैहर रियासत जागृत मंच की पूनम रुद्रा मृत्युंजय ने बताया फेस बुक के माध्यम से निवेदन और टीम के प्रयासों से एकत्रित हुई राशि लबाना सधाना के पीड़ित परिवारों को इस विपदा में आंशिक सहायक बनेगा। उन्होंने बताया कि आज के समय में सोशल मीडिया सूचना सम्प्रेषण में अहम भूमिका निभा रहा है।ऐसे में एक दूसरे की मदद के लिए सकारात्मक सोच और उच्च विचारों के साथ आगे बढे तो हमारे अंदर समाज में जरुरतमंदो की मदद करने का जज्बा उतपन्न होगा। जिस में सोशल मीडिया एक अच्छा माध्यम एवम प्लेटफार्म है जहाँ पर हम कुछ अलग और अच्छा कर सकते है । उन्होंने कहा भविष्य में भी वे और उन की टीम अपना फ़र्ज समाज के सहयोग के लिए हमेशा निभाते रहेंगे। इस दौरान मंच की टीम केरंजना रंजु, जमीत फाँकर, मदन फाँकर, करण भारद्वाज, दीपक लेंतरा,रीना सफैल,आरती शर्मा,सुनीता गुप्ता,सुशील धीमान,खौश सुशील चौहान आदि मौजूद थे।