चंडीगढ़ | न्यूज व्यूज पोस्ट।
देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन चुका एक जवान आखिरकार कानून के शिकंजे में आ गया। पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने भारतीय सेना के एक सेवारत सैनिक को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को गोपनीय जानकारियां लीक करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान देविंदर सिंह, निवासी निहालगढ़, संगरूर (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, देविंदर को 14 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के उरी (बारामूला) से दबोचा गया, जहां वह तैनात था।
🕵️♂️ हनीट्रैप का शिकार बना देश का सिपाही?
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि देविंदर सिंह सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी एजेंसी ISI के संपर्क में आया और हनीट्रैप के ज़रिए उनके जाल में फंस गया। वह लगातार सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारियां, तैनाती के नक्शे और मूवमेंट डिटेल्स साझा कर रहा था।
📱 डिजिटल निगरानी से टूटी साजिश की कमर
पंजाब पुलिस की साइबर मॉनिटरिंग विंग ने सोशल मीडिया गतिविधियों पर नज़र रखते हुए संदिग्धों की सूची बनाई थी, जिसमें देविंदर की संदिग्ध भूमिका उजागर हुई। इसके बाद खुफिया ऑपरेशन चलाकर उसे धरदबोचा गया।
⚖️ केस दर्ज, केंद्रीय एजेंसियों से पूछताछ जारी
देविंदर सिंह पर Official Secrets Act समेत देशद्रोह की धाराएं लगाई गई हैं। अब उससे केंद्रीय खुफिया एजेंसियां गहन पूछताछ कर रही हैं, ताकि इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके।