बल्देयान (शिमला), 20 अप्रैल , न्यूज व्यूज पोस्ट
– हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रविवार को अग्निशमन सेवा सप्ताह के समापन अवसर पर राज्य अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र, बल्देयान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की। 14 से 20 अप्रैल तक चलने वाले इस सप्ताह के समापन पर दमकल विभाग के जवानों ने आग बुझाने और आपदा बचाव के लाइव डेमो देकर मौजूद जनसमूह को रोमांचित कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विभाग की क्षमताओं को मजबूती देने के उद्देश्य से 13 अत्याधुनिक अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि अग्निशमन सेवाएं केवल आग बुझाने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये आपदा की हर घड़ी में जान और माल की रक्षा का भरोसा बन चुकी हैं।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने इस मौके पर एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा, “राज्य सरकार होमगार्ड विभाग में लंबे समय से लंबित रिक्तियों को भरने जा रही है। जल्द ही 700 नए होमगार्ड्स की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे आपात स्थिति में प्रतिक्रिया और अधिक तेज व असरदार होगी।”
कार्यक्रम में अग्निशमन अधिकारियों, जवानों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की भी भारी मौजूदगी रही, जिन्होंने प्रदर्शन को सराहा और सुरक्षा बलों के उत्साह की सराहना की।