रामपुर बुशहर। विषेशर नेगी,
रामपुर की जिला एवं सत्र न्यायालय को बुधवार सुबह एक ईमेल के माध्यम से धमकी मिली कि कोर्ट परिसर में 4 आईईडी और 2 सुसाइड आरडीएक्स बम लगाए गए हैं। मेल में 37 मिनट बाद विस्फोट की चेतावनी दी गई। धमकी तमिलनाडु के अन्ना यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों के नाम पर भेजी गई।
इस सूचना के बाद प्रशासन व पुलिस सतर्क हो गई है। कोर्ट परिसर की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन जांच जारी है।
प्रशासन ने इस मेल को गंभीरता से लेते हुए जांच एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है।