देहरा/मोईन: न्यूज व्यूज पोस्ट,
हिमाचल की पहाड़ियों पर बरसात ने फिर एक मासूम ज़िंदगी छीन ली। थाना मोईन क्षेत्र के ढौन्टा-बडलठौर मार्ग पर सोमवार सुबह उस समय दिल दहला देने वाला हादसा हुआ जब एक गैस सप्लाई वाहन (HP 68 3215) अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। यह हादसा न केवल एक परिवार को हमेशा के लिए बेसहारा कर गया, बल्कि दो और ज़िंदगियों को संघर्ष की राह पर छोड़ गया।
हादसे में वाहन चालक दीप चंद पुत्र गुट्टू राम, निवासी जालंधर लाहड़ (करियाडा), की मौके पर ही मौत हो गई। दीप चंद रोज़ की तरह ड्यूटी पर निकले थे, पर किसे पता था कि यह सफर उनका आखिरी साबित होगा।
वाहन में सवार HP गैस एजेंसी के दो कर्मचारी —
देवेंद्र ठाकुर, निवासी नैहरन पुखर
कमल, निवासी मरेड़ा (खबली, जिला कांगड़ा)
गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मोईन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य चलाया और शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बरसात में सड़कों पर बरते खास एहतियात: पुलिस की अपील
देहरा पुलिस ने जनता से अपील की है कि बरसात के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतें। फिसलन भरी सड़कों पर तेज़ रफ्तार और लापरवाही भारी पड़ सकती है।