रोहड़ू (न्यूज व्यूज पोस्ट )। शिमला जिला के रोहड़ू उपमंडल में नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत जुब्बल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। खड़ापत्थर क्षेत्र में एक संदिग्ध कार से 6.16 ग्राम चिट्टा बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई रविवार देर शाम गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करते हुए संदिग्ध कार को रोका और सघन तलाशी ली। कार की जांच में 6.16 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ, जिसे मौके पर ही जब्त कर लिया गया। इस दौरान पुलिस ने मौके से दो युवकों को हिरासत में लिया। आरोपियों की पहचान मनीष कुमार निवासी गांव डीम और विक्रांत चौहान निवासी गांव मढ़ान तहसील जुब्बल के रूप में हुई है।
जुब्बल थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले से जुड़ी हर कड़ी की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि यह गिरफ्तारी एक बड़े नशा नेटवर्क की कड़ी हो सकती है, जिसे जल्द ही उजागर किया जाएगा।
डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि यदि उन्हें नशे से जुड़ी कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आए, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।