स्पीलो (न्यूज व्यूज पोस्ट ), 5 मई
किन्नौर जिला के स्पीलो नामक स्थान में लोक निर्माण विभाग (PWD) की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। विभाग के कनिष्ठ अभियंता पर आरोप है कि उसने एक स्थानीय व्यक्ति के निजी घर से लकड़ी के स्लीपर जबरन उठाकर विभागीय टिप्पर में लोड करने की कोशिश की।
हालांकि कनिष्ठ अभियंता विभागीय स्टोर से स्लीफर ले जाने की बात कर रहे थे। इस दौरान स्लाइड मालिक और विभागीय अधिकारी में काफी नोक झोंक भी हुई। यह घटना रविवार को उस समय सामने आई जब स्थानीय लोगों ने टिप्पर नंबर HP 250A 2697 को स्पिलो में सड़क किनारे स्लाइडर के साथ देखा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विभागीय कर्मी बिना किसी अनुमति के घर के बाहर रखे स्लीपर उठाकर टिप्पर में डाल रहे थे। जैसे ही ग्रामीणों ने यह देखा, उन्होंने इसका विरोध किया और मौके पर हंगामा हो गया।