बिलासपुर: न्यूज व्यूज पोस्ट,
नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। थाना कोट कहलूर की टीम ने पंजाब के एक युवक को चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गश्त के दौरान की, जब आरोपी घबराकर नशे की खेप घास में फेंक भागने की कोशिश कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम जब गश्त करते हुए मजारी पुल के पास पहुंची तो सामने से आ रहे युवक ने पुलिस को देखकर घबराहट में अपनी पैंट की जेब से कोई वस्तु घास में फेंक दी और पीछे मुड़कर भागने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान पुलिस ने घास से आरोपी द्वारा फेंका गया पदार्थ बरामद किया, जिसे इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर तौलने पर 1.46 ग्राम चिट्टा पाया गया।
आरोपी की पहचान विशाल कुमार (23) निवासी गांव बणी, डाकघर गंगूवाल, तहसील आनंदपुर साहिब, जिला रूपनगर (पंजाब) के रूप में हुई है।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने की है।