कुल्लू, लारजी:न्यूज व्यूज पोस्ट। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। लारजी स्थित पिन पार्वती नदी में दो आईटीआई छात्र डूब गए, जिनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ये दोनों छात्र आईटीआई थलौट में अध्ययनरत थे और लारजी में बिजली से जुड़ी ट्रेनिंग के लिए आए थे।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर बाद दोनों छात्र नदी में नहाने के लिए उतरे। गर्मी के कारण वे पानी में राहत पाने गए थे, लेकिन अचानक गहराई में चले गए और तेज बहाव में बह गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सेंज पुलिस मौके पर पहुंची।
बचाव अभियान में जुटी टीमें
नदी में बहाव तेज़ और गहराई अधिक होने के कारण स्थानीय लोगों और पुलिस को दिक्कतें आ रही हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए गोताखोरों की टीम बुलाई गई है। प्रशासन की ओर से भी पूरी कोशिश की जा रही है कि छात्रों को जल्द से जल्द खोजा जाए।
स्थानीय लोग चिंतित, सुरक्षा उपायों की मांग
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है। लारजी क्षेत्र में पहले भी इस तरह की घटनाएँ हो चुकी हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नदी किनारे चेतावनी बोर्ड और सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
प्रशासन का बयान
प्रशासन ने अपील की है कि पर्यटक और स्थानीय युवा नदियों में नहाने से बचें क्योंकि इस क्षेत्र में जलधारा अचानक तेज़ हो सकती है। पुलिस और राहत दल हर संभव प्रयास कर रहे हैं, और जल्द ही बचाव अभियान को लेकर अपडेट दी जाएगी।