शिमला, 05 मार्च, न्यूज व्यूज पोस्ट: राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एम. वेंकटेशन ने आज शिमला में सफाई कर्मचारियों के अधिकारों और कल्याण के लिए अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सफाई कर्मचारियों का कम से कम 10 लाख रुपये का जीवन बीमा सुनिश्चित किया जाए, जिससे उनके परिवारों को सुरक्षा मिल सके। साथ ही, उन्होंने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम (NSKFDC) के तहत सफाई कर्मचारियों को 50 लाख रुपये तक के ऋण की सुविधा देने की भी जानकारी दी।
सफाई कर्मचारियों के लिए बड़े कदम
एम. वेंकटेशन ने बचत भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारी समाज की रीढ़ हैं और उनके सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए ठोस कदम उठाने जरूरी हैं। उन्होंने सभी विभागों और आउटसोर्सिंग एजेंसियों को सफाई कर्मचारियों को पहचान पत्र जारी करने के निर्देश दिए, जिसमें ईपीएफ, ईएसआई नंबर, ब्लड ग्रुप, आपातकालीन नंबर और इंश्योरेंस की जानकारी होगी।
स्वास्थ्य, वेतन और सुरक्षा होगी प्राथमिकता
उन्होंने यह भी कहा कि सफाई कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश, यूनिफॉर्म, जूते और सफाई की किट मिलनी चाहिए। इसके अलावा, साल में एक बार हेल्थ चेकअप अनिवार्य करने और बोनस देने के निर्देश भी दिए गए। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सख्त निर्देश जारी किए गए और कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न रोकथाम के लिए समिति बनाने की बात कही गई।
शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
यदि किसी सफाई कर्मचारी को कोई समस्या आती है तो वह 01124648924 पर कॉल कर सकता है। एम. वेंकटेशन ने अधिकारियों से कहा कि कर्मचारियों की शिकायतों का त्वरित निवारण सुनिश्चित करें।
सभी आदेशों का पालन होगा – उपायुक्त
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने आयोग के अध्यक्ष का स्वागत करते हुए आश्वासन दिया कि दिए गए सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा ताकि सफाई कर्मचारियों को उनके अधिकारों से वंचित न रहना पड़े।
इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी, अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, नगर निगम आयुक्त भूपेंद्र अत्रि, विभिन्न विभागों के अधिकारी और सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
– रिपोर्ट