मंडी:न्यूज व्यूज पोस्ट।
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सफर कर रहे यात्रियों के लिए रविवार का दिन डरावना साबित हुआ। 4 मील के पास अचानक पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा दरक गया, जिससे हाईवे पर गुजर रही दो कारें (HR 51 CM 4413 और DL 9C BH 4270) मलबे की चपेट में आ गईं। लेकिन गनीमत रही कि कारों में सवार दिल्ली के 8 यात्रियों ने तुरंत गाड़ियां छोड़कर भागकर जान बचा ली, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
यात्रियों की सूझबूझ ने बचाई जान
रविवार दोपहर बाद जब पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे, तब दोनों कारों में सवार यात्री सतर्कता दिखाते हुए तुरंत बाहर निकल आए और सुरक्षित स्थान पर भाग गए। चंद पलों में ही पत्थरों और मलबे की बारिश होने लगी, जिससे एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि दूसरी को हल्का नुकसान पहुंचा।
दो घंटे तक ठप रहा हाईवे, बढ़ रहा है डर
घटना के बाद हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मौके पर तैनात कंपनी की मशीनरी ने मलबा हटाने का कार्य शुरू किया, लेकिन रास्ता करीब दो घंटे तक बंद रहा। आखिरकार शाम 5 बजे हाईवे को यातायात के लिए खोला गया।
इस क्षेत्र में लगातार हो रहे भूस्खलन से यात्री सहमे हुए हैं। गौरतलब है कि इसी स्थान के पास दो दिन पहले भी भारी भूस्खलन हुआ था, जिसके कारण हाईवे घंटों बाधित रहा था।