लाहौल और स्पीति में भारी बर्फबारी और लगातार हो रहे हिमस्खलनों के बीच BRO, PWD और जिला प्रशासन राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। अब तक 250 पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, जबकि शेष पर्यटक स्थानीय होटलों और होमस्टे में सुरक्षित हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि सभी को जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।इस बात की जानकारी लाहुल स्पीति के विधायकअनुराधा राणा ने दी।
तेजी से चल रहा सड़क और बिजली बहाली कार्य
मुख्य सड़कों को बहाल करने के लिए BRO ने अतिरिक्त मशीनें लगाई हैं, वहीं PWD भी संपर्क मार्गों को खोलने में लगा है। बिजली बहाली को लेकर भी विभाग सक्रिय है, जिससे जल्द ही सभी प्रभावित क्षेत्रों में आपूर्ति सुचारु हो सकेगी।
बोर्ड परीक्षाओं पर भी नजर
बर्फबारी के चलते बोर्ड परीक्षाओं पर असर पड़ सकता है। प्रशासन ने इस संबंध में बोर्ड सचिव से चर्चा की है और यदि सड़कें समय पर नहीं खुलतीं, तो परीक्षाओं को स्थगित करने की अधिसूचना जल्द जारी की जा सकती है।
जनता से अपील: संयम बनाए रखें
प्रशासन ने आमजन और पर्यटकों से धैर्य रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि सभी सुरक्षित हैं और प्रशासन हर संभव मदद के लिए तत्पर है। किसी भी आपात स्थिति में सीधे संपर्क करने के लिए विधायक अनुराधा राणा (78765-13360) पर कॉल किया जा सकता है।