हिमाचल व हरियाणा में लंबे समय से हैरोइन की तस्करी करने वाले व्यक्ति को सोलन पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार किया है। जांच में खुलासा हुआ है कि तस्कर विजय सोनी के खिलाफ अभी तक नशा तस्करी के मामले पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में दर्ज हैं।
एस.पी. गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस को इस तस्कर की काफी समय से तलाश थी, लेकिन पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था। लेकिन 7 फरवरी 2025 को साइबर सैल की टीम ने शातिर को सैक्टर-9 खरड़ पंजाब में पकड़ा। तस्कर के खिलाफ थाना धर्मपुर में माला दर्ज है। इसी लिए टीम ने आरोपी विजय सोनी निवासी सिरसा हरियाणा को शनिवार को खरड़ पंजाब से गिरफ्तार किया है।
पुलिस जांच में यह भी पता चला कि आरोपी नशा तस्करी का एक प्रमुख सरगना है जो काफी समय से पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों में नशे का नैटवर्क चला रहा था तथा हिमाचल प्रदेश के युवाओं को भी नशे का सामान सप्लाई कर रहा था। जांच के दौरान यह भी पाया गया है कि यह काफी समय से इस धंधे में संलिप्त है। हिमाचल के अधिकांश जिलों में युवाओं को नशे के सामान की जो सप्लाई पंजाब के मोहाली आदि से हो रही है, वो ज्यादातर इसी शातिर द्वारा की जा रही थी। जांच के दौरान यह भी पाया गया है कि इस शातिर ने नशे के कारोबार की कमाई से अपने नाम काफी संपत्ति अर्जित की है, जिनकी अब जांच की जा रही है।