रामपुर, जगातखाना । न्यूज व्यूज पोस्ट।
मंडी लोकसभा हलके के कांग्रेस प्रत्याशी एवं हिमाचल सरकार में लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने रामपुर के साथ लगते कुल्लू जिले के जगात खाना में जन सभा को संबोधित करते हुए कहा । मंडी हल्के की भाजपा प्रत्याक्षी के पास नही कोई विजन। जब विजन पूछा जाता है तो शुरू करते है मोदी का गुणगान। भाजपा प्रत्याक्षी तथ्यहीन बाते कर जनता में बन रहे है हंसी का पात्र।

मंडी लोकसभा हलके के कांग्रेस प्रत्याशी एवं हिमाचल सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला जिला के रामपुर के साथ लगते कुल्लू जिले के निरमंड उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों का चुनावी दौरा किया। इस दौरान जगात खाना में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा। भाजपा प्रत्याशी के पास कोई विजन नहीं है। जब लोग उनसे विजन पूछते हैं तो वह मोदी का गुणगान गाते हैं। भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत तथ्यहीन बातें कर लोगों के बीच हंसी का पत्र बन जाते हैं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा उनकी सियासत सदियों से चली आ रही है और सदियों से प्रदेश की जनता की सेवा की है। आगे भी करते रहेंगे। लेकिन आजकल जो लोग चुनावी बेला में मुंबई से आए हैं वह चुनाव खत्म होने के बाद वापस मुंबई चले जाएंगे। विक्रमादित्य सिंह ने यह भी बताया कि उनके पास जन समर्थन है जबकि भाजपा प्रत्याशी के पास धनबल। उन्होंने इस दौरान कहा कि हिमाचल सरकार के 15 महीने के कार्यकाल में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का भी विस्तृत ब्यौरा जनता के समक्ष रखा। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उनका सबसे बड़ा काम रामपुर में मेडिकल कॉलेज खुलवाना है जिससे आसपास के क्षेत्र के लोगों को लाभ हो। इसके अलावा जालोडी जोत टनल बनाना भी प्राथमिकता होगी ताकि पर्यटन को और बढ़ावा दिया जा सके।
