जिला निर्वाचन विभाग किन्नौर द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शोलटू क्षेत्र में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इन गतिविधियों में हस्ताक्षर अभियान एवं पोस्टर के माध्यम से स्थानीय मतदाताओं को विशेष कर युवाओं को जागरूक किया गया तथा उन्हें 1 जून 2024 को मतदान के दिन अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया ताकि देश में स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण संभव हो सके।
जिला निर्वाचन विभाग के कर्मियों ने युवा पीढ़ी से आवाहन किया कि वे अपने आसपास महिलाओं एवं बुजुर्गों को भी मतदान के महत्व पर जागरूक करें और जनजातीय जिला किन्नौर में निर्भीक होकर और बिना किसी प्रलोभन के बढ़ चढ़कर मतदान करें तथा सशक्त समाज का निर्माण करें।
उन्होंने दिव्यांगजनों एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घर से मतदान करने की सुविधाओं पर भी लोगों को अवगत करवाया।
इस अवसर पर निर्वाचन विभाग के कर्मचारी एवं बूथ लेवल अधिकारी भी उपस्थित रहे।