शिमला। न्यूज व्यूज पोस्ट/
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर किन्नौर के सांगला तहसील के तहसीलदार हरदयाल सिंह को शिमला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आपदा के दौरान बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रशंसा प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया। हरदयाल सिंह ने 2023 के बरसात के दौरान प्राकृतिक आपदा से निपटने में बेहतरीन सेवाए उपलब्ध करा कर स्थानीय समुदाय को मुश्किलों से बाहर निकालने में सक्रिय सहयोग दिया । इन उत्कृष्ट कार्यों एवं सेवाओं के लिए उन्हें हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से यह प्रशस्ति पत्र दिया गया। मुख्य मंत्री ने आपदा के दौरान बेहतर कार्य वाले विभागों और अधिकारियों को सम्मानित किया। साथ ही संकट की इस घड़ी में प्रदेशवासियों एवं विभिन्न संगठनों के प्रयासों की भी सराहना की।
आपदा के दौरान विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के बेहतर कार्यों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावितों की मदद में सभी ने अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है।
