किन्नौर् ।विशेषर नेगी—–
किन्नौर का कुप्पा गांव खतरे की जद में। पहाड़ी से गिरने लगे पत्थर। एतियात्न 25 परिवारों के 116 लोगो से घर खाली करवा कर भेजा गया सुरक्षित स्थान पर।
किन्नौर जिला के कामरु पंचायत क्षेत्र के कुप्पा गांव के ऊपर पहाड़ी से चट्टाने गिरने शुरू हो गए हैं। गांव के ठीक ऊपर (कुरखिंग) नामक स्थान से पहाड़ी टूटने के कारण कुप्पा के कई रिहायशी मकानों को खतरा उत्पन हो गया है। प्रशासन ने खतरे को देखते हुए 25 घरों को खाली करवा कर 116 लोगो को जीरा फार्म में ठहराया गया है। इस घटना में अब तक जान माल की कोई नुकसानी नही हुई है। लगातर गिर रहे पत्थर से ग्रामीण दहशत में है। घटना की सूचना मिलते है पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।