रामपुर बुशहर। विशेषर नेगी।
लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति के कारण लाहुल स्पीति के स्पीति घाटी में भी काफी हालात नाजुक हुए थे। उन्होंने 3 हफ्तों तक क्षेत्र में रहकर राहत एवं बचाव कार्यों का नेतृत्व किया । उन्होंने कहा कि स्पीति क्षेत्र में करीब 30 करोड रुपए की सार्वजनिक संपत्ति की क्षति हुई है। विधायक रवि ठाकुर ने आज शिमला जाते हुए रामपुर में पत्रकारों को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया स्पीति के पिन घाटी क्षेत्र में कई इलाकों में विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले गडरिया फंसे थे उन्हें सकुशल बाहर निकाला गया ।उन्हें दवाइयां राशन हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि करीब 400 भेड़ें स्पीति क्षेत्र में आए गाड़ियों की विकट परिस्थितियों के कारण मारी जा चुकी है। विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार ने नुकसानियों की राहत देने की जो पुराने नियम थे उन्हें बदलकर एक सराहनीय प्रयास किया है। इससे लोगों को काफी मदद होगी उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने भी क्षेत्र का स्वयं दौरा किया और आने वाले समय में जहां जहां भी दूर दराज में नुकसानियाँ हुई आकलन कर विस्तृत रिपोर्ट बनाई जा रही है और सरकार तक इस मामले को पहुंचाया जाएगा।