शिमला जिला के रामपुर के साथ लगते कुल्लू जिला के निरमंड उपमंडल के केदस संपर्क मार्ग पर मारुति सेलेरियो दुर्घटना में चार लोगों की मौत ,एक जख्मी। कार नंबर HP 35* 4332 केदस मार्ग पर सैकड़ों फीट गहरी खाई में गिरी। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शवों को निकालने का कार्य जारी। दुर्घटना में मारे गए लोगो की सूची
1.हरदयाल गांव केदस 65 साल
2.रंजना पत्नी गणेश नेगी गांव नोगली तहसील रामपुर 47 साल
- वर्षा पत्नी श्री कुलदीप गांव केदस
4.नारायण शर्मा गांव नावा निरमण्ड 70साल
ज़ख्मी
1.कुलदीप पुत्र हरदयाल गांव केदस शामिल है।