रामपुर बुशहर । विशेषर नेगी ।
सुंदर नगर में आयोजित राज्य स्तरीय बाक्सिंग प्रतिस्पर्धा में रामपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए। राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप ईशान ठाकुर ने 44 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता और साथ ही इस स्पर्धा में श्रेष्ठ बॉक्सर का खिताब भी अपने नाम किया। इसी तरह रामपुर बुशहर के ही आशका और शिवम ने भी राज्य स्तरीय बॉक्सिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
बुशहर बॉक्सिंग क्लब रामपुर ने इस उपलब्धि पर पदक विजेताओं को उपमंडलाधिकारी रामपुर निशांत तोमर के माध्यम से सम्मानित किया। उपमंडलाधिकारी रामपुर और बुशहर बॉक्सिंग क्लब रामपुर ने इस शानदार प्रदर्शन पर पदक विजेताओं को फूल माला पहनाकर स्वागत किया और बॉक्सिंग ग्लव्स एवं बॉक्सिंग ड्रेस किट देकर सम्मानित भी किया । इस मौके पर पदक विजेताओं के कोच विनोज ठाकुर और उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। बुशहर बॉक्सिंग क्लब के अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने ईशान ठाकुर, आशका और शिवम नेगी को बधाई देते हुए कहा कि रामपुर के खिलाड़ियों ने बॉक्सिंग स्पर्धा के इस सत्र में तीन स्वर्ण पदक जीतकर रामपुर बुशहर और माता-पिता का नाम चमकाया है। खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले शहर का नाम रोशन किया है। तिलक राज शर्मा ने पदक विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस सम्मान समारोह के अवसर पर विनाेज नेगी, जसवीर ठाकुर, चेतन शर्मा, अजय शर्मा, अशवनी शर्मा, विक्की ठाकुर, हैप्पी सोनी आदि मौजूद रहे।