रामपुर बुशहर / विशेषर नेगी —
शिमला जिला की रामपुर पुलिस ने पकड़ा चिट्टा के प्रमुख सप्लायर
को। पांच राज्यों की पुलिस को थी तलाश। सप्लायर के साठ लाख की राशि वाले
एक बैक खाते को भी किया फ्रिज। तस्कर के खिलाफ पंजाब , हरियाणा और
हिमाचल के सोलन में था मामला दर्ज।–शिमला जिले के रामपुर पुलिस ने चिट्टे के प्रमुख सप्लायर को
पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस चिट्टा तस्कर की सर्च में 5 राज्यों की
पुलिस लगी हुई थी। संजय बुरिया नामक इस व्यक्ति के खिलाफ पंजाब,
हरियाणा व हिमाचल के सोलन में मामला दर्ज है। संजय के असली ठिकाने का
पता नहीं चल पाया है , संजय के अलग अलग दस्तावेजों में अलग अलग पते है।
संजय के विभिन्न खातों से करोड़ो के लेनदेन हुए है और एक बैंक खाता उस का
सील कर दिया है जिस में साठ लाख रूपये जमा है।
डीएसपी रामपुर शिवानी महला आईपीएस ने बताया पुलिन ने बताया कि
जब उन्होंने चिट्टे से जुड़े क्षेत्र के प्रमुख तस्करों को पकड़ना शुरू
किया तो जांच के दौरान विभिन्न कड़ियों को जोड़ते हुए तार इस से जुड़े
मिले। पुलिस ने सीडीआर और बैंक अकाउंट्स में लेन देन को खंगाला तो संजय
भूरिया से लें देन के काफी डिटेल मिली। बुरिया के अकाउंट में करोड़ों
रुपए के लेनदेन हुआ है और साठ लाख जमा वाले एक्सेस बैंक के खाते को है।
बाकी अन्य खातों को भी फ्रीज करने के लिए लिखा गया है। उन्होंने कहा
बुरिया लगभग 3 साल से इस नेटवर्क को चला रहा था।