रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।
रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी द्वारा शुक्रवार को आपात स्थिति में ग्यारह रक्तसेवकों की सहायता से रक्तदान करवाया गया। खनेरीअस्पताल में इन दिनों रक्त की काफी कमी हो रही है। जून माह में दो रक्तदान शिविर संभावित हैं। लेकिन इन्हें आयोजित करने में अभी दो सप्ताह का समय शेष है। लेकिन मरीजों की दिक्कतों को देखते हुए रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी के सदस्यों द्वारा स्वयं रक्तसेवकों को खनेरीअस्पताल ले जाया गया और कुछ लोग स्वेच्छा से भी रक्तदान करने के लिए पहुंचे। खनेरीअस्पताल में शुक्रवार को A+ और B+ रक्त की काफी जरूरत मरीजों की थी। अस्पताल से सूचना मिलते ही सोसायटी के सदस्य स्वयं और कुछ अन्य लोगों को साथ ले गए व कुल ग्यारह यूनिट रक्त एक घन्टे में ही जुटाया गया। रक्तदान करने वालों में जितेंद्र कुमार, अतुल कश्यप, नवरिता बदरेल, उदय कपूर, अर्पित, सूर्या ठाकुर, दीपक चौहान, सुशील कुमार, अनिल गोयल, विवेक के अलावा दो अन्य लोगों ने भी रक्तदान जुटाया। रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी रामपुर का प्रयास है कि खनेरी अस्पताल में मरीजों को रक्त सम्बंधित कोई कमी न आये और मरीजों को सिर्फ रक्त की कमी के कारण कहीं और जाने पर मजबूर न होना पड़े।








