रामपुर बुशहर । न्यूज व्यूज पोस्ट/
रामपुर के दत्त नगर व आसपास लोगों द्वारा वाहनों में गऊओ को लाकर लावारिस छोड़ने की शिकायत को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल डीएसपी रामपुर से मिला और उन से निवेदन किया कि ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करें । इस दौरान विश्व हिंदू परिषद, गीता महिमा गौशाला संचालक , बजरंग दल , आर्ट ऑफ लिविंग ,आश्रय बुशहर सेवा समिति के लोगों ने ज्ञापन पत्र देकर वर्तमान वस्तुस्थिति से डीएसपी शिवानी मेहला आईपीएस को विस्तार से जानकारी दी । इस दौरान उन्होंने बताया कि दत्तनगर 412 मेगा वाट की रामपुर परियोजना के साथ सतलुज किनारे रह रहे गुर्जरों की गतिविधियां गऊ के प्रति सकारात्मक नहीं है। गुज्जर समुदाय के लोग पशुओं को ग्रामीण क्षेत्रों से लाकर दत्तनगर आसपास फेंक रहे हैं या फिर अपने रिहाइश के आस पास भूखे तड़पाय जा रहा है। इन घटनाओं को तुरंत रोका जाए और जांच कर ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी बताया कि गुर्जरों द्वारा बायाल को जोड़ने वाले पुल के साथ दत्तनगर सतलुज किनारे अवैध रूप से कॉलोनी बनाई है ।जिससे भविष्य में रामपुर परियोजना को भी सुरक्षा की दृष्टि से खतरा हो सकता है । इंटेलिजेंस इनपुट के मुताबिक क्षेत्र की जल विद्युत परियोजनाए आतंकियों के निशाने पर होने के कारण परियोजना प्रबंधकों ने इस कॉलोनी को हटाने की अपील भी की थी। लेकिन अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला । उक्त सभी संगठन ने सरकार से भी मांग उठाई है कि इस अवैध कॉलोनी को तुरंत हटाया जाए । अन्यथा आने वाले समय में गुज्जरों की गऊ ओ के प्रति अपनाए जा रहे व्यवहार से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है । ऐसे में आने वाले समय में समुदाय में गतिरोध के कारण धार्मिक सद्भावना को भी ठेस पहुंचेगी। प्रतिनिधिमंडल में बजरंग दल की ओर से प्रीतम राठौर, विश्व हिंदू परिषद की ओर से विष्णु शर्मा , जोगिंदर शर्मा, आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से मोंटी लिहांटू, गीता महिमा गौशाला संचालकों की ओर से विशेषर नेगी , रोशन चौधरी, उमा दत्त भारद्वाज, मनोज बंसल, आश्रय बुशहर सेवा समिति की ओर से पवन नेगी पहाड़िया आदि उपस्थित रहे ।उन्होंने डीएसपी रामपुर शिवानी मेहला से गुर्जरों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई कर गायों के साथ हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग की। डीएसपी रामपुर शिवानी ने बताया कि वे तुरंत इस दिशा में कदम उठाएगी और लोगों से भी अपील की इस तरह की घटनाओं को अंजाम ना दें ।