ज्यूरी। न्यूज व्यूज पोस्ट/
बाल विकास परियोजना रामपुर द्वारा वो दिन योजना के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्यूरी में किया गया । कार्यक्रम में बच्चो ने चित्रकला एवं नारालेखन प्रतियोगिता में भाग लिया । जिसका विषय मासिक धर्म एवं स्वछता और अनीमिया था । नारालेखन प्रतियोगिता में नवी कक्षा की कुमारी नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नवी कक्षा की कुमारी रजनी कोशल
ने द्वितया स्थान प्राप्त किया और नवी कक्षा की कुमारी दीपिका ने तृतया स्थान प्राप्त
किया. चित्रकला प्रतियोगिता के तहत दसवी कक्षा की जसमीत चौहान ने प्रथम स्थान
प्राप्त किया। नवी कक्षा की प्रिया ने द्वितया स्थान प्राप्त किया। आठवी कक्षा की प्रियंका
सैनी ने तृतया स्थान प्राप्त किया. डॉ० स्वाति ने मासिक धर्म के दौरान किशोरियों के
स्वास्थ्य समबन्धि व्यवहार व मासिक धर्म के बारे मे मिथक व भ्रान्तियां के बारे मे जानकारी दी उन्होंने
कहा की महीने के दोरान सफाई एवं स्वछता के ल इए रोज स्नान करे. नैपकिन लगाने से
पहले और बाद में हाथ धोए लगभग छ : घंटे में पेड को बदले .बाल विकास परियोजना
अधिकारी रामपुर श्री अजय बदरेल ने वो दिन योजना कार्यक्रम पर विस्तृत जानकारी दी । बा०
विकास परि0 अधिकारी रामपुर ने वो दिन योजना किशोरियों गर्भवती धात्री और 2 वर्ष के बच्चों
के लिए है उन्होंने सुपोष्ण क्या है और क्यों आवश्यक है और बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम
से सम्बन्धित जानकारी दी उन्होंने मासिक धर्म के दौरान मिथक व भ्रान्तियां को नही उपनाने
को कहा और सशक्त महिला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, और बाल बालिका सुरक्षा योजना
के बारे मे जानकारी दी ।
प्रधानाचार्य पदम् विष्ट ने बाल विकास परियोजना रामपुर द्वारा
लगाये गए शिविर का धन्यवाद किया तथा सभी प्रतिभागियों को मासिक धर्म एवं स्वछता
सम्बन्ध्ति उपाए उपनाने को कहा . इस कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्यूरी
के अध्यापक, पर्यवेक्षक पार्वती, ब्रिजेश कडडा, योगराज,लीला वः ब्लाक कोऑर्डिनेटर
चंदर शर्मा, और आंगन वाडी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।