रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
रामपुर के साथ लगते क्षेत्र निरमंड उपमंडल के तुनन में स्कूल ड्यूटी पर निकली महिला के गायब होने का मामला सामने आया है। ब्रौ थाना से मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला 17 फ़रवरी को अपने घर से स्कूल ड्यूटी के लिए निकली, लेकिन न तो वह महिला स्कूल पहुंची और न ही वापस घर लौटी है।महिला स्कूल ड्यूटी न पहुंचने की सूचना स्कूल स्टाफ ने महिला के परिजनों को दी। जिस पर परिजनों ने महिला की तलाश शुरू की लेकिन कहीं भी सुराग हाथ नही लगा । दो दिनों तक गांववालों और रिश्तेदारों के यहां पूछताछ करने के बाद थक हारकर परिजनों ने पुलिस थाना ब्रौ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस के मुताबिक 56 वर्षीय सेवती देवी पोशना गांव की रहने वाली है जो तुनन स्कूल में जलवाहक के पद पर कार्यरत है। 17 फरवरी को वह घर से स्कूल डयूटी के लिए निकली है उस के बाद न तो वह स्कूल पहुंची और न ही घर वापस लौटी है। ऐसे में परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है की स्कूल जाने से पहले महिला की उस रोज सुबह अपनी शादी शुदा बेटी से भी हुई । पुलिस महिला की तलाश कर रही है। लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नही लगा है।