रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
शिमला जिला के रामपुर उपमंडल क्षेत्र के जाहु डीम गांव के दो जुड़वां भाई यूपीएससी परीक्षा में एक साथ प्रवर्तन अधिकारी बनने में कामयाब हुए।
जुड़वा भाई ऋषभ सरकैक और रितेश सरकैक एक साथ यूपीएससी की प्रवर्तन अधिकारी परीक्षा में सफ़लता पाई। दोनों जुड़वा भाईयों की पोस्टिंग भी हो गई है। ऋषभ सरकैक की इपीएफओ जोनल ऑफिस चंडीगढ़ में और रितेश सरकैक की बठिंडा में पोस्टिंग हुई हैं। इस उपलब्धि के लिए क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इस तरह जुड़वा भाईयो द्वारा एक साथ और एक ही पद के लिए परीक्षा पास करना किसी अजूबे से कम नहीं माना जा रहा है।