रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
शिमला जिला के रामपुर कांग्रेस में चल रही उदासीनता को पटरी पर लाने के लिए कांग्रेस सक्रिय होने लगी है । चुनाव के दौरान प्रचार माध्यमों में जिस तरह से सजगता दिखानी चाहिए थी वो भी नही कर पाई थी। इसे में अब तक रामपुर कॉन्ग्रेस किस तरह से जनता के बीच जाकर वोट बटोरने का काम कर रही है और कहां प्रचार हो रहा है इस बारे कोई जानकारियां सांझा नही हो रही थी । खास कर मीडिया से दूर ही रखा जा रहा था। यहां तक की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा तीन-चार दिन तक रामपुर आती-जाती रही ,लेकिन रामपुर कांग्रेस का मीडिया से जुड़ा कुनबा इसे भी सांझा नहीं कर रही थी। इस तरह कांग्रेस की मीडिया मैनेजमेंट जीरो होते देख प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने रामपुर विधान सभा हलके से चुनाव के दौरान के लिए स्पेशल मीडिया कोऑर्डिनेटर का जिम्मा ध्रुव शर्मा को दिया है ।जबकि आनी विधान सभा हलके में इलेक्शन कोऑर्डिनेटर महेश कोहली को बनाया है। उल्लेखनीय है कि नामांकन के बाद रामपुर कांग्रेस ने अपनी गतिविधियों एवं प्रचार अभियान को ज्यादा प्रचारित नहीं किया और ना ही मीडिया से साझा किया। बल्कि ननखड़ी क्षेत्र का प्रदेशाध्यक्षा प्रतिभा सिंह ने चुनावी दौरा भी किया। बावजूद इसके कांग्रेस के प्रचार माध्यमों ने त्वजो नही दिया। ऐसे में कॉन्ग्रेस प्रचार माध्यमों में भाजपा से काफी पिछड़ने लगी थी। अब हालात को देखते हुए कांग्रेस ने मीडिया कोऑर्डिनेटर की जिम्मेवारी नए व्यक्ति को देखकर अपनी खामियों को सुधारने का प्रयास किया है।