रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट /
अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरो के चयन के लिए 12 अक्टूबर 2022 से प्रीथी मिलिट्री स्टेशन, अवेरीपट्टी रामपुर बुशहर शिमला जिला में आरंभ हुई भर्ती रैली में आज पहले दिन सोलन जिला के अर्की, बद्दी, दाडलाघाट ,कंडाघाट कसौली, कृष्णगढ़, कुनिहार, ममलीग ,पंजेहरा व परमाणु क्षेत्र के 1742 उम्मीदवारों में भर्ती रैली में भाग लिया यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय शिमला के भर्ती निदेशक कर्नल शलभ संनवालन ने आज यहां दी।
बताया कि ग्राउंड टेस्ट में कुल 241 उम्मीदवारों का चयन हुआ इन उम्मीदवारों का चिकित्सा जांच कल की जाएगी।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों में भर्ती रैली को लेकर खासा उत्साह देखा गया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा भर्ती रैली के सफल आयोजन के लिए भरपूर योगदान प्रदान किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से उम्मीदवारों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।
उन्होंने बताया कि 13 अक्टूबर को सोलन के नालागढ़, रामशहर व सिरमौर जिले के दादाहु, हरिपुरधार, नारग, पजोहता, और माजरा क्षेत्र के लगभग 3000 उम्मीदवारों के भर्ती रैली में भाग लेने की संभावना है।