आनी:/ सीआर शर्मा —प्राथमिक शिक्षा खण्ड आनी के अंतर्गत केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला दलाश में प्राथमिक स्कूलों की खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई।इस प्रतियोगिता में खण्ड के तहत 6 जोन से आये लगभग चार सौ स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर भाग लिया।प्रतियोगिता के समापन पर क्षेत्र के बिधायक किशोरीलाल ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।खेल प्रभारी खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी शांति बंसल ने उन्हें टोपी. बैच व शॉल पहनाकर संम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।इस मौके पर मुख्यातिथि किशोरीलाल सागर ने अपने सम्बोधन में आयोजकों तथा स्कूली बच्चों को खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन की बधाई दी और कहा कि शिक्षा जीवन में खेलों का विशेष महत्व है और बच्चों को इसमें बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि उनका शारीरिक व मानसिक विकास विकसित हो।बिधायक ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा भी शिक्षा के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।उन्होंने खेल प्रतियोगिता में विजेता रही टीमों को बधाई दी और उन्हें पुरस्कार से नवाजा।उन्होंने खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 25 हजार रु की राशि आयोजन समिति को प्रदान की।इस मौके पर उनके साथ दलाश पंचायत के प्रधान सत्येन्द्र शर्मा. उपप्रधान सोहनी राम राठी.बीईईओ शांति बंसल.सीएचटी संतोष वर्मा.योध राज परमार.कन्वीनर सीआर शर्मा.भाजपा नेता बिद्यासागर .विवेक वर्मा.भारद्वाज शर्मा.मोहर सिंह.नन्द लाल धीमान.प्रताप ठाकुर तथा सुनील व किशोर सहित अन्य क़ई पार्टी कार्यकर्ता व स्कूल प्रभारी मौजूद रहे।
इस खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग की खो खो स्पर्धा में बाहू जोन प्रथम व दलाश द्वितीय रहा।जबकि बॉलीवाल में आनी जोन प्रथम व बाहू द्वितीय रहा।इसी प्रकार लोक नृत्य प्रतियोगिता में बाहू जोन प्रथम व खुन्न द्वितीय रहा।वहीं छात्र वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता में आनी प्रथम व दलाश द्वितीय रहा। जबकि समूह गान में आनी जोन प्रथम और बाहू द्बितीय रहा।मार्च पास्ट में खुन्न जोन .छात्र वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में बाहू प्रथम व खुन्न द्वितीय रहा।जबकि छात्रा वर्ग की कब्बड्डी प्रतियोगिता में आनी जोन प्रथम व लगौटी द्वितीय रहा।इसी प्रकार छात्र वर्ग की खो खो प्रतियोगिता में दलाश जोन प्रथम व खुन्न रहा।प्रतियोगिता में ऑल राउंड बेस्ट का खिताब आनी जोन ने लिया।