रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट— हिमाचल परिवहन मजदूर संघ की बैठक प्रदेश अध्यक्ष प्यार सिंह ठाकुर की अध्यक्षता मे प्रधान सचिव परिवहन व निगम प्रबंधन के साथ 06 सूत्रीय मांगों पर सचिवालय मे सम्पन्न हुई । इस बैठक मे भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष मदन राणा महामंत्री यशपाल हेटा , पुर्व अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर भारतीय परिवहन मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष वर्मा, हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के महामंत्री हरीश कुमार पराशर ,कार्यकारी अध्यक्ष राजन वर्मा, सगंठन मंत्री प्रवीण , अतिरिक्त महामंत्री कुलदीप ठाकुर ,अमरीश वालिया ,राकेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक करीब 04 घण्टे चली जिसमे परिवहन कर्मचारियों की सभी मुद्दों पर विसतृत और सार्थक चर्चा हुई।
प्रदेश अध्यक्ष प्यार सिंह ठाकुर और महामंत्री हरीश कुमार पराशर ने बताया की निगम प्रबंधन के साथ तय हूआ की परिवहन मजदूर संघ के पदाधिकारियों व निगम प्रबंधन के प्रमुख अघिकारियों की एक कमेटी गठित परिचालको व अन्य कैटिगरीयो की वेतन विसंगतियों आर एण्ड पी व प्रमोशन रूलो का संसोधन करके 10 दिनो के अन्दर अन्दर परिवहन सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार को सौंपेगी।इस बैठक मे चालक परिचालकों को बेसिक सैलरी के आधार पर रात्री भत्ते के भुगतान व कर्मचारियों के ओवरटाइम की कटौती मनमाने से करने पर रोक लगाना कर्मशाला मे बचे पीसमीलो को अनुबंध पर लाने लाने बासर वाले को नियमित करना पेंशनरों को छठ्ठा वेतनमान का लाभ प्रदान करने कर्मशाला मे कलपुर्जों की कमी को पूरा करने पर भी सहमती वनी है।
पिछले करीब डेढ साल से सरकार व प्रबंधन ने हिमाचल परिवहन मजदूर संघ की मांग पर कर्मचारियों को 15% डीए, पीसमीलो को अनुबंध निती पर लाने छठें वेतनमान का लाभ प्रदान करने सेवा निवृत्त कर्मचारियों की वेतन भत्ते का मार्च 2022 तक सभी भुगतान करने, 36 बासर वाय को नियमित करने पर भारतीय मजदूर संघ व हिमाचल परिवहन मजदूर संघ ने प्रदेश सरकार व निगम प्रबंधन का धन्यवाद भी किया है और
वर्तमान मे 10.50 करोड कर्मशाला के कलपुर्जों व रखरखाव के बजट मे परवधान करने. करूनामुल्क आधार पर तुरंत परिवार के सदस्य को नौकरी प्रदान करने के कार्य की प्रशंसा भी की है इस बैठक मे प्रदेश से परिवहन मजदूर संघ के करीब 45 प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया है
हरीश कुमार पराशर
प्रदेश महामंत्री
हिमाचल परिवहन मजदूर
मो0 7650057003