रामपुर बुशहर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट–
महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी रामपुर में कार्यरत एक स्टाफ नर्स से युवक द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने और मारने की धमकी देने की शिकायत पर युवक के खिलाफ रामपुर थाना में मुकदमा दर्ज किया है l
मिली जानकारी के अनुसार स्टाफ नर्स नें पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह खनेरी हॉस्पिटल में तैनात है और सरकारी क्वार्टर खनेरी में अपने परिवार के साथ रहती है l आज झाकडी का विकास उसके कॉलोनी के क्वार्टर के बाहर आकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा और उसे मार देने की धमकी भी दी l इसके अलावा उसने उसके क्वार्टर की खिड़की का शीशा भी तोड़ा l यह लड़का पहले भी इस कॉलोनी में आया है l पुलिस ने स्टाफ नर्स की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है l