रामपुर बुशहर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ मण्डल रामपुर ने महिला मंडल डकोलर की महिलाओ के साथ बैठक की I
इस बैठक में मुख्या रूप से भारतीय जनता पार्टी मंडल प्रकोष्ठ रामपुर की सह सयोजक नितिका गुप्ता और रामपुर प्रकोष्ठ से ब्लॉक सयोजक कांता देवी ,सह सयोजक अंजलि और मीडिया प्रभारी सुन्दर सिंह उपस्तिथ रहे। बैठक में उन्होंने महिलाओ को भाजपा सरकार की लाभकारी योजनाओ से अवगत कराया और महिला मंडल की समस्याओ को सुना। बैठक के दौरान पुष्पा ,कांता ,किरणा,जमुना ,सुषमा ,पुष्प इन महिलाओ ने प्रकोष्ठ की ससयता ग्रहण की। पार्षद कांता देवी ने बताया की महिला मंडल डाकोलर में महिला मंडल भवन तो है पर उसमे बिजली कनेक्शन नहीं है और आंगनबाड़ी भवन भी नहीं बना है तथा सामुदायिक भवन भी नहीं है , ऐसे में कई बार अत्यधिक बारिश और तेज धुप की वजह से उनको सम्मेलन रद्द भी करने पड़े है। पार्षद कांता देवी ने बताया की मुख्यम्नत्री जय राम ठाकुर के संज्ञान में ये बात लायी गयी है मगर अभी तक कोई भी धन राशि का प्रावधान नहीं हुआ है। जबकि महिला मण्डल डाकोलर वार्ड नो छह का यह समूह भारतीय जनता पार्टी से शुरू से जुड़ा रहा है। एनजीओ प्रकोष्ठ ने आश्वासन दिया की इनकी समस्याओ को सरकार के समक्ष रखकर जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा I
