कुमार सैन। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—-कुमार सैन के कांगल – कोठी घाट मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में अध्यापक की मौके पर मौत और दो के घायल होने का समाचार है l जानकारी के अनुसार कोटी घाट मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में एक अध्यापक की मौके पर ही मौत हो गई और उसमें सवार दो लोगों के लोगों के घायल होने का समाचार है l घायलों को इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला दाखिल किया गया है l
मिली जानकारी के अनुसार थानु नाला के नजदीक एक कार नंबर एच पी 06 – 3041 सड़क से लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार 3 लोगों में से चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है l कार में 3 लोग सवार थे जिसमें एक महिलाऔर बच्चा था l
मृतक की पहचान 51 वर्षीय चालक नरेश वर्मा निवासी देयबिधार कांगल के रूप में हुई है जबकि घायलों में 38 वर्षीय महिला भावना निवासी क्याली कांगल और 15 वर्षीय लभाश के रूप में हुई है l घायलों को इलाज के लिए आई जी एम सी शिमला में दाखिल कराया गया है l पुलिस की जांच के अनुसार दुर्घटना का कारण चालक की तेज गति और लापरवाही बताया जा रहा है l पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है l