रामपुर बुशहर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—
निरमंड उप मंडल की ग्राम विकास समिति जगातखाना ने मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन जगातखाना स्थित मंदिर प्रांगण में किया। समिति बीते कई सालों से माता के जागरण के साथ साथ समाज सेवा के काम भी कर रही है जिस में रक्तदान शिविर भी शामिल है। रामपुर के खनेरी अस्पताल में रक्त की कमी न हो इस दिशा में आगे बढ़ना है। इसके साथ साथ समिति के सदस्य आपात स्थिति में भी खनेरी अस्पताल में जाकर मरीजों की सेवा कर रहे हैं। इस शिविर में खनेरी अस्तपाल के ब्लड बैंक की टीम सहित सभी रक्तदाताओं का समिति ने आभार व्यक्त किया । इस मौके पर समिति के अध्यक्ष चुन्नी लाल सहित अमर चंद, पूर्ण ठाकुर, अमर सिंह ठाकुर, विनय शर्मा, शेर सिंह खाची, सुभाष, दीपक, सन्नी, गुरदयाल, रचित सिंघल, निखिल शर्मा, बांका राम व लोकेंद्र आदि उपस्थित थे।