रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—शिमला जिला कांग्रेस सचिव ध्रुव शर्मा ने यहां से जारी बताया की रामपुर मुख्य बाजार स्थित मुख्य मार्ग में ओवरहेड ब्रिज बनाने का मामला ठंडे बस्ते में है जबकि अबतक लगभग 10 से 12 लोगो कि अनमोल जिंदगीयाँ यहाँ सड़क हादसे में चले गई है। पिछले दिनों भी रामपुर की मुख्य सड़क के साथ सटे प्राइमरी स्कूल का मासूम छात्र बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुआ है।
ध्रुव शर्मा ने बताया की रामपुर सचिवालय से चौधरी अड्डे तक N.H. 5 पर खासकर जहां प्राइमरी स्कूल में 500 छात्र- छात्राएं ,बॉयज स्कूल के लगभग 1200 छात्र ,कमला मेमोरियल पब्लिक स्कूल,, S.D.M. /तहसील कार्यालय, ट्रेज़री,पोस्ट ऑफिस, आदि के कर्मचारियों के अलावा सैकड़ों व्यक्ति (खास/आम) उपमंडल के सबसे महत्वपूर्ण व्यस्तम कार्यालय में रोजाना कार्यों हेतू आते जाते हैं । वर्तमान समय में इस क्षेत्र में वही सुरक्षित है जो गाड़ी में आते जाते है। लेकिन जो सड़क में पैदल है उनकी सुरक्षा राम भरोसे ही है । ध्रुव शर्मा ने कहा की थाने के सामने ही स्कूल के बच्चे / शहरवासी सुरक्षित नहीं है, जिस बारे में हाल में हुए सड़क हादसे से पुर्व भी शहर की समाजिक संस्था ने उपायुक्त को इस विषय से अवगत करवाया लेकिन अभी तक न प्रशासन न ही सरकार के नुमाएंदे इस सम्स्या को हल करने हेतु हरक्त में आए !
उपमंडलाधिकारी कार्यालय से स्कूल तक सड़क/N.H.के आर पार ओवरहेड ब्रिज बनाने की मांग पिछ्ले चार साल से की जा रही है । इसमें आने जाने हेतु प्राइमरी स्कूल व बॉयज स्कूल से सीढियां जोड़ी जा सकती है यह शहर वासियों के लिए सुरक्षित सर्वोत्तम फैसला होगा, मिनी सचिवाल्य के से लेकर वार्ड न 4 में खोपड़ी तक भी फुट पाथ बनाने की मांग लम्बे समय से है।