रिकांगपिओ । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—0
75वें आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 31 मई, 2022 को हिमाचल आगमन पर शिमला स्थित ऐतेहासिक रिज मैदान से कंेद्र सरकार द्वारा आरंभ की गई 13 महत्वकांक्षी योजनाओं के कुछ लाभार्थियों के साथ वर्चुअल माध्यम से संवाद स्थापित किया जाएगा जिसे किन्नौर जिला के मुख्यालय रिकांग पिओ स्थित बचत भवन के सभागार में एक बड़ी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जाएगा। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने आज एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान जिले के विभिन्न केंद्रीय योजनाओं जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण व शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण व शहरी), जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वानिधी योजना व एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हैल्थ एवं वैलनेस सैंटर व प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के जिले से संबंधित लाभार्थी शामिल होंगे तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लाभार्थियों के साथ सीधे संवाद को देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सासंद, स्थानीय विधायक, जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, पंचायत समितियों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान व अन्य जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।
बैठक की कार्यवाही का संचालन सहायक आयुक्त बिमला वर्मा ने किया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।