कुल्लू पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हरियाणा के दो युवक 58 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार
कुल्लू, 22 मई, न्यूज व्यूज पोस्ट: कुल्लू पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। जिला के विशेष अन्वेषण दल (SIU) ने एनएच-03 पर 16 मील के पास नाकाबंदी के दौरान एक होंडा अमेज़ कार से 58 ग्राम चिट्टा बरामद कर हरियाणा के दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विशेष अन्वेषण दल ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वाहन को चेकिंग के लिए रोका। तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों के पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ (चिट्टा) बरामद हुआ।
इस संबंध में पतलीकूहल थाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 25 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ जारी है और नेटवर्क को खंगालने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है।