रक्षा उत्पादन में उद्योग 4.0 और गुणवत्ता आश्वासन 4.0 पर नई पहल, दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न
नई दिल्ली, 28 अप्रैल 2025 | न्यूज व्यूज पोस्ट।
रक्षा मंत्रालय और रक्षा उत्पादन विभाग ने 24-25 अप्रैल, 2025 को नई दिल्ली में गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय (DGQA) मुख्यालय में ‘उद्योग 4.0’ और ‘गुणवत्ता आश्वासन 4.0’ को अपनाने पर केंद्रित एक महत्वपूर्ण दो दिवसीय संवादात्मक कार्यशाला का आयोजन किया।
कार्यशाला का उद्देश्य रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों (DPSUs) में स्वचालन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), बिग डेटा एनालिटिक्स और ब्लॉकचेन जैसी उन्नत तकनीकों के कार्यान्वयन को बढ़ावा देना और अनुभव साझा करना था।
कार्यशाला का उद्घाटन रक्षा मंत्रालय और रक्षा उत्पादन विभाग की संयुक्त सचिव (भूमि प्रणाली) डॉ. गरिमा भगत ने किया। डॉ. भगत ने कहा, “रक्षा मंत्रालय उद्योग 4.0 और गुणवत्ता आश्वासन 4.0 को तेजी से अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि विश्व स्तरीय रक्षा उपकरणों का उत्पादन सुनिश्चित किया जा सके।”
गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय के महानिदेशक श्री एन. मनोहरन ने बताया कि 8 मई, 2025 को एक राष्ट्रीय रक्षा गुणवत्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें इस क्षेत्र में भविष्य की दिशा तय करने वाला विजन डॉक्युमेंट जारी किया जाएगा और विशेषज्ञों की एक पैनल चर्चा होगी।
यह कार्यशाला रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और सचिव (रक्षा उत्पादन) श्री संजीव कुमार के मार्गदर्शन में ‘सुधार वर्ष’ पहल के तहत आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य रक्षा उत्पादन क्षेत्र में नवाचार और गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है।