शिमला। न्यूज व्यूज पोस्ट,
एचपीपीसीएल के चीफ इंजीनियर रहे विमल नेगी की रहस्यमयी मौत का मामला अब हाईकोर्ट की चौखट पर पहुंच चुका है। नेगी की पत्नी किरण नेगी ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। उन्होंने एसआईटी की अब तक की जांच को पक्षपातपूर्ण बताते हुए इसे खारिज करने की गुहार लगाई है।
याचिका में कहा गया है कि पुलिस व एसआईटी ने मामले की गंभीरता को नजरअंदाज कर इसे आत्महत्या बता दिया, जबकि परिस्थितियां कुछ और ही कहानी बयां करती हैं। 10 मार्च को लापता हुए विमल नेगी का शव 18 मार्च को गोबिंदसागर झील में मिला था।
इस बीच, किरण नेगी ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में पावर कॉरपोरेशन के एमडी हरिकेश मीणा, निदेशक देसराज सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों पर उनके पति को मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया था। इसी आधार पर न्यू शिमला थाने में दर्ज प्राथमिकी में मीणा और देसराज को आरोपी बनाया गया है।
किरण नेगी ने कोर्ट से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच सिर्फ सीबीआई ही कर सकती है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और जो भी दोषी हो, वह कानून के कटघरे तक पहुंचे।