शिमला शहर में नशे का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की सख्ती और लगातार कार्रवाई के बावजूद नशे के सौदागर शहर में सक्रिय हैं। ताजा मामला राजधानी शिमला के सदर थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने एक 40 वर्षीय व्यक्ति को चिट्टे (हेरोइन) के साथ रंगे हाथों पकड़ा है।
पुलिस को देख घबरा गया तस्कर
जानकारी के अनुसार, सदर थाना पुलिस की टीम मंगलवार को लालपानी बाईपास सड़क पर गश्त कर रही थी। इस दौरान बाबा की कुटिया के पास एक व्यक्ति पुलिस को देख घबरा गया। उसने घबराहट में अपनी जेब से कोई वस्तु निकाली और झाड़ियों में फेंक दी।
पुलिस को उसकी हरकतों पर शक हुआ और टीम ने तुरंत उसे पकड़ लिया। जब झाड़ियों में जाकर तलाशी ली गई तो वहां से 2.440 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
तिलक राज के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने आरोपी की पहचान तिलक राज शर्मा पुत्र स्वर्गीय प्रकाश चंद शर्मा निवासी गांव जठ, डाकघर ब्योलिया पुजारली, तहसील और जिला शिमला के रूप में की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है कि वह नशे की यह खेप कहां से लाया और किसे सप्लाई करनी थी।
लगातार कार्रवाई के बाद भी नहीं थम रहा नशे का कारोबार
बता दें कि शिमला पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। लेकिन चिट्टे का जाल इतना फैल चुका है कि आए दिन आरोपी पकड़े जा रहे हैं। नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस की ओर से गश्त, दबिश और चेकिंग लगातार जारी है।