स्कूलों की छुट्टी टाइमिंग पर बबाल
हिमाचल प्रदेश में गर्मी बढ़ते ही स्कूलों की छुट्टी टाइमिंग में बदलाव किया गया है, लेकिन इस बदलाव पर बहस छिड़ गई है। ग्रीष्म अवकाश वाले क्षेत्र में इन दिनों भारी गर्मी पड़ रही है। सोमवार को ही शिक्षा सचिव और उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा भारी गर्मी के चलते जिन स्कूलों में गर्मी से बच्चों को दिक्कत आ रही थी वहां पर स्कूल टाइमिंग बदलने के निर्देश जारी किए गए थे। इसमें कहा गया था कि डीसी और एसडीएम की कमेटी अपने स्तर पर यह फैसला ले सकती है। सभी समर क्लोजिंग स्कूलों ने सुबह 7:30 से एक बजे एवं दो बजे तक स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया।
अगले दिन प्रशासन के की ओर से स्कूल की टाइमिंग बदलाव वाले निर्देशों पर टिका टिपण्णी होने लगी। तर्क दिया गया की एक से दो बजे के बीच बच्चों को छुट्टी होगी, तो उस समय गर्मी ज्यादा होती है। इस कारण बच्चे लू की चपेट में आ सकते हैं। इस टाइमिंग में भी बदलाव किया जाए। बच्चों को लू और गर्मी से बचाने के लिए सुबह 7.30 से दोपहर 12 बजे तक की स्कूल टाइमिंग हो।