रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्र में पर्यटन की दृष्टि से अपार संभावनाएं है , उन्हें निखारना बेहद जरूरी है! ताकि आने वाले समय में युवाओं को रोजगार मिल सके और क्षेत्र भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित हो सके! इसको लेकर स्वास्तिक चैरिटेबल सोसाइटी ने रामपुर बुशहर में पहल शुरू कर दी है! जानकारी देते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष पवन चौहान ने बताया कि 23 व 24 जून को रामपुर बुशहर की कुहल पंचायत में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा! उन्होंने बताया कि 23 जून को पूर्व मुख्यमंत्री विरभद्र सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर बहालीधा में युवाओं व महिलाओं को जागरूक किया जाएगा! किस तरह से पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा और रोजगार के अवसर भी लोगों को घर द्वार पर उपलब्ध हो सकतें है इस बारे में जानकारी दी जाएगी! वहीं इस दौर इच्छुक युवाओं को साहसिक व रोमंचक गतिविधियों का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा! इस दौरान आर्मी से रिटायर्ड प्रदुमन नेगी युवाओं को पर्यटन की साहसिक व रोमंचक गतिविधियों बारे अवगत करवाएंगे! वहीं ं 24 जून को दारनघाटी में यह प्रशिक्षण दिया जाएगा!
इसको लेकर स्वास्तिक चैरिटेबल सोसाइटी ने अपना कार्य शुरू कर दिया है! पवन ने बताया कि आज हमारी आर्थिकी सेब पर निर्भर करती हैं! लेकिन अब लगाता सेब की फसल में भी गीरावट दर्ज की जा रही है! प्राकृति से हमारे सेब की फसल पर विपरीत प्रभाव पढ़ रहा है! ऐसे में नई पहल करना बेहद जरुरी है!
अगर हे तरक्की की रहा तो चुनो पर्यटक की रहा यह थिम सोसाइटी द्वारा दी गई है!